PATNA : लॉकडाउन होने के बाद से कार्यालयों में बंद आम आदमी के कामकाज आज से शुरू होंगे. इसे लेकर डीएम कुमार रवि ने निर्देश जारी कर दिया है. डीएम के आदेश मिलने के साथ ही अब कार्यालय खुलेंगे और इसमें कामकाज किए जाएंगे.
अब प्रखंड और अंचल कार्यालयों में जाति प्रमाणपत्र, आवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे. इसे लेकर डीएम ने आदेश दिया है कि आरटीपीएस काउंटर को सैनेटाइज करने के बाद ही खोला जाए. जो कर्माचारी अबतक कार्यालय नहीं आते उन्हें तत्काल बुलाने को कहा गया है.
डीएम ने बताया कि भूमि निबंधन का कामकाज अभी ऑनलाइन हो रहा है. कार्यालय में भीड़ जमा न हो इसके लिए रजिस्ट्री के पहले ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा, इसके बाद समय दिया जाएगा और उसके हिसाब से रजिस्ट्री की जाएगी.
कार्यालयों के कर्मचारियों और आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा.