PATNA : बिहार में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.उत्तर पूर्वी और दक्षिण मध्य भाग में दो दिन भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना है. वहीं राज्य के बाकी के हिस्सों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और वज्रपात की संभवना है.
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि मानसून का आगमन सही समय पर हुआ है. बुधवार तक कई जगहों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं गुरुवार से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
बुधवार की दोपहर राजधानी पटना में भी बादल घिर आए और बारिश हुई. उसके बाद उमस की स्थिति बनी रही. गया और औरंगाबाद में दिन में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि, बिहार के अधिकतर जिलों में उमस की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में गया और औरंगाबाद के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई.दाऊदनगर में 110 मिमी, शेरघाटी,रफीगंज में 60 मिमी,टेकारी,चटिया में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बुधवार की दोपहर पटना के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. यहां 24 घंटे में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हालांकि बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ. पटना में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं पटना में सबसे अधिक 97से 87फीसदी तक आर्द्रता रही.