आज से और तेज होगा किसान आंदोलन, जाम करेंगे दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे

आज से और तेज होगा किसान आंदोलन, जाम करेंगे दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे

DELHI : आज किसान आंदोलन का सत्रहंवा दिन है और किसान के तेवर नरम होते नहीं नजर आ रहे हैं. आज से किसान आंदोलन और तेज होगा. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर. एस. राजेवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे को ब्लॉक करने का ऐलान किया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि डिप्टी कलेक्टर के दफ्तरों, बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन करेंगे. साथ ही हम टोल प्लाजा ब्लॉक कर देंगे.हालांकि उन्होंने इसके साथ यह भी क्लियर कर दिया है कि वो ट्रेन नहीं रोकेंगे.

 किसान पहले दिन से तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. अब किसानों ने आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जाने की ठान ली है. किसान अब 12 दिसंबर को देशभर के टोल नाकाओं को फ्री करने की तैयारी में हैं. जबकि 14 दिसंबर को देशभर में बीजेपी नेताओं के घेराव से लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की योजना है. आज किसान आगरा हाईवे भी जाम करेंगे.