PATNA : राज्य सरकार ने गाड़ियों के शोरूम खोलने की इजाजत दे दी है. सरकार की इजाजत मिलने के साथ ही आज से कार, मोटरसाइकिल समेत सभी गाड़ियों के शोरूम खुलने का रास्ता साफ हो गया है.
इस बारे में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने कहा कि राज्यों में सभी तरह के वाहनों के शोरूम खोले जा सकते हैं, जिलाधिकारी इसका आदेश अपने अस्तर से जारी करेंगे. आमिर सुबहानी ने संबंधित आदेश रविवार को जारी कर दिया है.
गृह मंत्रालय के तरफ से जारी आदेश के बाद अब डीएम अपने-अपने जिलों में स्थित गाड़ियों के शोरूम को खोलने का आदेश अलग से जारी करेंगे. बता दें कि गृह विभाग ने 6 मई को आदेश जारी करते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर को खोलने की इजाजत दी थी, लेकिन इसमें शोरूम का जिक्र नहीं होने के कारण संशय की स्थिति बनी हुई थी. आदेश के बावजूद शोरूम खोलने की इजाजत जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही थी. जिसके बाद रविवार को अलग से गाड़ियों के शो-रुम खोलने का आदेश जारी किया गया है.