आज से खुल जाएंगे पटना के ज्यादातर स्कूल, कई अभी भी रहेंगे बंद

आज से खुल जाएंगे पटना के ज्यादातर स्कूल, कई अभी भी रहेंगे बंद

PATNA: गर्मी की छुट्टियां अब खत्म हो गई है। इसी के साथ राजधानी पटना में स्कूल खोलने की तैयारी की जाने लगी है। शहर के ज्यादातर स्कूल आज यानि मंगलवार से खुल जाएंगे। हालांकि अभी स्कूल सुबह के शिफ्ट में ही चलाया जाएगा। राज्य में लोगों को गर्मी से अब भी कुछ खास राहत नहीं मिली है। इसलिए स्कूलों ने 30 जून तक सुबह 6.30 बजे से 11 बजे तक स्कूल खोलने का फैसला किया है। जबकि कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। 



आपको बता दें कि बिहार के सभी डीएवी में मंगलवार को भी ऑनलाइन क्लास चलाई जाएगी। डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य एमके दास ने बताया कि योगा दिवस कार्यक्रम में केवल शिक्षक शामिल होंगे। सभी स्टूडेंट्स स्कूल के यूट्यूब चैनल से जुड़ कर योगा करेंगे। वहीं, क्राइस्ट चर्च स्कूल अब 23 जून तक बंद रहेगा।



पटना के सभी मिशनरी स्कूल मंगलवार से खोल दिए जाएंगे। सेंट माइकल हाई स्कूल 30 जून तक सुबह 6.30 से खुलेंगे। जबकि, नॉट्रेडम एकेडमी, कार्मेल हाई स्कूल, वाल्डविन एकेडमी, डान बास्को एकेडमी सभी मंगलवार से 6.30 से खुलेंगे। वहीं सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सुबह 6.45 बजे खुलेगा। जबकि मेरी वार्ड किंडर गार्टेन सुबह 6.50 बजे से खुलेगा।