PATNA : मंगलवार से बिजली की ऑन स्पॉट बिलिंग की जाएगी. मीटर की रीडिंग करने के बाद ही बिजली उपभोक्ताओं को बिल दे दिया जाएगा. वहीं जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करेंगे उनकी बिजली 1 जुलाई से कटेगी.
सोमवार को पेसू में आयोजित बैठक के दौरान सभी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को 100 फिसदी ऑन स्पॉट बिलिंग कराने को कह गया. वहीं इसके साथ पेसू ने सभी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के डिफेक्टिव मीटर बदलने के निर्देश दिया है. वहीं 10 जून से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरूआत होगी.
बता दें कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में बिजली बिल जमा करने से उपभोक्ताओं को भले ही राहत मिली हो लेकिन अब बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन कट जाएगा. बिजली कंपनियों ने अब बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतने का फैसला किया है. बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन 1 जुलाई से काट दिया जाएगा.