आज से चलेगी किसान रेल, बिहार के किसानों को होगा फायदा

आज से चलेगी किसान रेल, बिहार के किसानों को होगा फायदा

PATNA: आज से किसानों के लिए किसान रेल चलेगी. यह रेल नासिक से दानापुर तक चलेगी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आज शुभारंभ करेंगे. इस रेल से किसान फल और सब्जी दूसरे शहरों में भेज सकते हैं.

 किसान रेल नासिक से देवलाली से बिहार के दानापुर तक चलेगी. यह रेल विभिन्न स्टेशनों पर माल लेने और उतारने के लिए रूकेगी. सात अगस्त से 20 अगस्त तक किसान रेल हर शुक्रवार को देवलाली से दानापुर के लिए चलेंगी और हर रविवार को दानापुर से देवलाली के लिए चलेगी. इस रेल में 10 पार्सल वैन होगी. 

बिहार के साथ-साथ कई राज्यों को होगा फायदा

किसान रेल से बिहार के किसानों के साथ-साथ महाराष्ट्र, यूपी और मध्यप्रदेश के किसनों को भी इसका फायदा मिलेगा. यह ट्रेन नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खांडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मणिकपुर, प्रयागराज चियोकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन पर रुकेगी. बताया जा रहा है कि किसानों की मांग को देखते हुए ट्रेन के ठहराव को बढ़ाया भी सकता है.