आज से 'बिहार की बात'... प्रशांत किशोर के साथ ऐसे जुड़ें

आज से 'बिहार की बात'... प्रशांत किशोर के साथ ऐसे जुड़ें

PATNA : प्रशांत किशोर आज से अपने नए अभियान की शुरुआत करेंगे। PK 'बिहार की बात' कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। दो दिन पहले प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीति को लेकर यह ऐलान किया था कि वह बिहार में विकास के मुद्दों पर 'बिहार की बात' करेंगे। प्रशांत किशोर ने इसके लिए 20 फरवरी की तारीख तय की थी। प्रशांत किशोर के 'बिहार की बात' अभियान से जुड़ने के लिए कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 6900 869 008 पर मिस कॉल देकर इसमें शामिल हो सकता है। इसके अलावा www.baatbiharki.in पर जाकर भी पीके से जुड़ने की चाहत रखने वाले लोग खुद को रजिस्टर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे के बाद शुरू हो जाएगी। 

कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे

प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वह कोई राजनीतिक पार्टी बनाने नहीं जा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह अपने साथ बिहार के युवाओं को जोड़ना चाहते हैं। भविष्य में बिहार के विकास के लिए एक कैसे काम किया जाए इसके लिए वह काम करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के विकास के लिए जो भी करना होगा मैं करने को तैयार हूं, चाहे इसमें जितना भी वक्त लगे। प्रशांत किशोर ने जून महीने तक एक करोड़ एक्टिव मेंबर अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 

नीतीश के विकास पर उठाए थे सवाल

अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत तौर पर कोई हमला नहीं बोला था लेकिन बिहार में विकास को लेकर नीतीश कुमार की तरफ से किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने इतना जरूर कहा था कि 15 सालों तक लगातार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद बिहार का पूर्ण विकास क्यों नहीं हो सका। प्रशांत किशोर ने बिहार में विकास के जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच पाने पर चिंता जताई थी। प्रशांत किशोर यह साफ कर चुके हैं कि वह फिलहाल महागठबंधन या किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जा रहे हैं।