MUMBAI: शिवसेना चीफ उद्वव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ले ली है. शुक्रवार को उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. वहीं आज महाराष्ट्र विधानसभा में उद्वव ठाकरे की परीक्षा होगी. उद्वव ठाकरे सरकार आज विधानसभा में बहुमत साबित करेगी. दोपहर 2 बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा.
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन ने दावा किया है कि उनके पास 162 विधायकों का समर्थन है. राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है. विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 288 है. विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली हैं. अगर तीनों दलों के आंकड़े को ही जोड़ दें तो ये 154 होता है. यानी सिर्फ तीन दल ही मिलकर आसानी से बहुमत साबित कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ अन्य छोटे दलों के विधायकों का भी 'महा विकास अघाड़ी' को समर्थन है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. उद्धव ने कामकाज संभालने के साथ ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम की कुर्सी संभालने के पहले ही दिन उद्धव ने आरे कालोनी के पास मेट्रो के कामकाज को रोकने के आदेश दे दिए, जहां रातों-रात दो हजार पेड़ काट दिए गए थे.