केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आज पटना पहुंचेंगे RCP सिंह, समर्थकों ने ललन सिंह से बड़ी लकीर खींचने की तैयारी रखी

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद आज पटना पहुंचेंगे RCP सिंह, समर्थकों ने ललन सिंह से बड़ी लकीर खींचने की तैयारी रखी

PATNA : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह आज पहली बार पटना पहुंचेंगे। आरसीपी सिंह का कार्यक्रम पहले से ही घोषित हो चुका है और उनके स्वागत के लिए पटना में आज अभूतपूर्व तैयारी की गई है। आरसीपी सिंह दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कार्यालय तक के उनके काफिले का जगह-जगह पर स्वागत किया जाएगा। पटना की हर सड़क पर आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टर और होर्डिंग लगे हुए हैं। ढोल-बाजे से लेकर फूलों की बारिश तक का इंतजाम समर्थकों ने कर रखा है। आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पिछले 10 दिनों से पटना में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं।


दरअसल जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह जब 6 अगस्त को पटना पहुंचे थे उसी दिन यह तय हो गया था कि आरसीपी सिंह का भी पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। आरसीपी सिंह और ललन सिंह के स्वागत को लेकर की गई तैयारी में एक बड़ा फर्क है। ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थकों और पार्टी के नेताओं ने खुद से तैयारी की थी लेकिन आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए बजाप्ता पार्टी की तरफ से निर्देश जारी किया गया है। संगठन में शामिल आरसीपी सिंह के करीबी नेताओं ने स्वागत का बीड़ा उठा रखा है और इसके लिए हर जिले से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि आरसीपी सिंह आज जब पटना पहुंचेंगे तो उनके स्वागत में उमड़ी भीड़ ललन सिंह के स्वागत में आए लोगों से कहीं ज्यादा होगी। आरसीपी सिंह का खेमा यह चाहता है कि स्वागत के दौरान शक्ति प्रदर्शन के जरिए ललन सिंह से बड़ी लकीर आरसीपी सिंह खींच दें। 



आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने के बाद बड़ी तस्वीर क्या निकल कर आती है यह तो वक्त बताएगा लेकिन इतना तय है कि आरसीपी सिंह का यह शक्ति प्रदर्शन ना केवल पटना में होगा बल्कि 17 अगस्त को आरसीपी बाबू पटना से नालंदा तक का दौरा करेंगे। इस दौरान 24 जगहों पर आरसीपी सिंह का स्वागत किया जाएगा। 18 अगस्त को आरसीपी सिंह शेखपुरा जिले के दौरे पर होंगे। शेखपुरा में भी कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। सूत्रों की मानें तो आरसीपी सिंह का यह दौरा बिहार में अन्य जिलों के अंदर हो सकता है लेकिन फिलहाल इस का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। आपको बता दें कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह के करीबी नेताओं को संगठन में अपना कद छोटा होने का डर सता रहा है। ऐसे नेताओं के पास फिलहाल आरसीपी सिंह के साथ मजबूती से खड़ा रहने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। आरसीपी सिंह का जेडीयू के संगठन में 70 फ़ीसदी तक कब्जा माना जाता है। सियासी जानकार मानते हैं कि इसी के बदौलत वह आज अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं। आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने के बाद उनके पूरे काफिले और जेडीयू कार्यालय में अभिनंदन तक का कार्यक्रम जेडीयू के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा।