PATNA : लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को कई दिग्गज नेता नामांकन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में आज नामांकन को लेकर काफी हलचल रहेगी। उत्तर प्रदेश में 5वें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी ,है वहां नामांकन को लेकर गहमागहमी बढ़ने लगी है। बड़े नेताओं की बात करें तो लखनऊ लोकसभा सीट से आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज ही अमेठी से नामांकन करने वाली हैं।
वहीं, बिहार की सारण लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य आज नामांकन दाखिल कर रही हैं। इसके अलावा हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के खिलाफ राजद कैंडिडेट शिवचंद्र राम को भी अपना नामांकन दाखिल करना है। इसके अलावा वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
इसके अलावा शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आज नामांकन करेंगी। इसके अलावा मोतिहारी से बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह को भी आज नामांकन करना है। जबकि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदौलिया भी आज पर्चा भरेंगे। बात करें बड़े नेताओं की जनसभाओं के बारे में तो पीएम मोदी महाराष्ट्र में चुनावी जनसभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे सतारा में रैली करेंगे और शाम 7 बजे पुणे में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार और असम के दौरे पर रहेंगे।
मालूम हो कि पहले बिहार के झंझारपुर और बेगूसराय में रैली करेंगे. इसके बाद असम के गुवाहाटी में रोड शो होगा। वहीं, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में चुनावी ताल ठोकेंगे। वे कोठागुडेम, महबूबाबाद और कुथबुल्लापुर में एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। वहीं, विपक्षी दलों की बात करें तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। जहां वो शाम 4 बजे बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए प्रचार करेंगे।
उधर, राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जोर-शोर से प्रचार में जुटीं हैं वो आज कर्नाटक में जनसभा करेंगी। प्रियंका गांधी दोपहर साढ़े 3 बजे गुलबर्ग में रैली को संबोधित करेंगी। वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव आज बिहार में कई जनसभाएं करेंगे। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की सारण, छपरा, खगड़िया और हाजीपुर में रैली होगी।