आज मधुबनी जाएंगे तेजस्वी, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

आज मधुबनी जाएंगे तेजस्वी, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

PATNA : बिहार के मधुबनी जिले के महमदपुर में पांच लोगों की सामूहिक हत्‍या के पीड़ित परिवार से तेजस्वी यादव आज मुलाकात करने जाएंगे. तेजस्वी यादव के साथ ही साथ आरजेडी द्वारा गठित की गई 7 सदस्य की टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी. 

उससे पहले परिवार वालों से मिलकर पटना पहुंचे राजद विधायक सुधाकर सिंह ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उस परिवार के लोगों की हत्या की गई है इसमें साफ पता चलता है कि सत्ता संरक्षण प्राप्त लोग ही इस घटना को अंजाम दिए हैं.

मधुबनी कांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार द्वारा करवाई करने के बयान को लेकर राजद नेता ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करवाई की बात करते हैं लेकिन आज तक 7 दिन हो गए लेकिन उनके एक भी उच्च पदाधिकारी मुलाकात करने नहीं गए हैं. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बगल में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का भी घर है लेकिन उन्होंने भी अभी तक परिवार वालों से मुलाकात नहीं की. 

 बेनीपट्टी में जाकर स्कूल के फंक्शन में भाग लेते हैं लेकिन पीड़ित परिवार से मिलना उचित नहीं समझते हैं. आश्चर्य की बात है कि नीतीश कुमार कहते हैं कि कार्रवाई की जा रही है लेकिन आज तक घटनास्थल पर  डीएसपी , डीएम  और एसपी नहीं गए हैं.  ऐसे में जांच की बात करना एक बेईमानी है.