MUMBAI: लंबे चले सियासी ड्रामे के बाद महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. आज शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की सरकार का एलान हो सकता है.
देर रात शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार के बीच बैठक हुई. इस बैठक में आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में शिवसेना की एनसीपी के साथ डील फाइनल हो गई है. आज दोपहर मुंबई में शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की बैठक होगी.
कांग्रेस और एनसीपी के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार हो चुका है और आज इसे शिवसेना के साथ साझा किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मंत्रालयों के बंटवारे के लिए जिस फॉर्मूले पर बात चल रही है, उसके मुताबिक प्रत्येक 4 विधायक पर पार्टी को एक मंत्रालय दिया जाना है. इसका मतलब है कि शिवसेना को 15, NCP को भी 54 विधायकों के साथ 15 और कांग्रेस को 12 मंत्रालय मिलेंगे. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आज सरकार बनाने को लेकर एलान किया जा सकता है.