आज बड़े भाई के लिए वोट मांगने हसनपुर जाएंगे तेजस्वी, तेजप्रताप ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

आज बड़े भाई के लिए वोट मांगने हसनपुर जाएंगे तेजस्वी, तेजप्रताप ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

SAMSTIPUR: आज प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 13 विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव आज हसनपुर में भी रैलियों को संबोधित करेंगे. हसनपुर विधानसभा इलाके में बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव मैदान में हैं. 

तेजस्वी के हसनपुर आगमन से पहले तेज प्रताप यादव ने सभी को रैली में आने का न्योता दिया है. तेजप्रताप यादव ने ट्विट कर लिखा है कि  ‘दिनांक 26.10.2020 को हसनपुर की क्रांतिकारी धरती पर "अर्जुन" तेजस्वी यादव का आगमन होने जा रहा है. हसनपुर के तमाम जनमानसों को आमंत्रित किया जाता है.तेजप्रताप ने एक बार फिर तेजस्वी को अर्जुन कहकर संबोधित किया है.  




बता दें कि इस बार तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा छोड़कर हसनपुर विधानसभा से अपना किस्मत आजमा रहे हैं. तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज से वोटरों को लुभा रहे हैं. कभी गाड़ी के उपर बैठकर तो कभी साइकिल से वह वोटरों के बीच जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं. देखा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव गांव-गांव जाकर लोगों से अपने लिए वोट करने की अपिल कर रहे हैं. कभी वह लोगों के बीच सत्तू खा रहे हैं तो कभी नाव पर चढ़कर इलाके का भ्रमण कर रहे हैं. बता दें कि हसनपुर में दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को वोट डाले जाने हैं