PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए रविवार की शाम बुलाई गई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 4 घंटे मंथन के बाद खत्म हो गई लेकिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हो सका। आज एक बार फिर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी के नेताओं की बैठक होगी सुबह 9 बजे बैठक होने की संभावना है। बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फर्स्ट फेज को अंतिम तरीके से सुलझाए जाने की उम्मीद है। इस बैठक के बाद आज दोपहर बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की संभावना है।
इससे पहले रविवार को क्या हुआ
रविवार को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज यानि सोमवार को 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है, जिसकी तैयारी पार्टी ने लगभग पूरी कर ली है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों के पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई है.