1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Sep 2020 08:41:51 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: चुनाव आयोग ने आज साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज एलान किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में भारत निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने कहा कि आज की पीसी बिहार चुनाव पर होने वाली है. इससे साफ हो गया है कि आज तारीखों का एलान होना पक्का है.
सूत्रों का कहना है कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकता है. पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे. बिहार विधानसभा चुनाव, देश के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे अलग, अनूठे और चुनौतीपूर्ण होंगे. कोरोना संकट के कारण पहले तो विधानसभा चुनाव कराने का विरोध सभी विपक्षी पार्टियों ने किया, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में चुनाव समय पर ही होगा. कोरोना संकट में चुनाव कराने को लेकर शुरू से ही सरकार तैयार है.
कोरोना संकट के बीच चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग की टीम तैयारी को लेकर कई बार बिहार का दौरा कर चुकी है. ऐसे में आज उम्मीद है कि चुनाव आयोग तारीखों का एलान कर सकता है. इसको लेकर विज्ञान भवन में पीसी बुलाई गई है. कोरोना संकट के बीच चुनाव रोकने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दायर की गई थी, लेकिन दोनों कोर्ट ने इन याचिका को रद्द कर दिया था.