आज भूख हड़ताल करेंगे किसान, सरकार ने फिर भेजा वार्ता का प्रस्ताव

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Dec 2020 07:19:05 AM IST

आज भूख हड़ताल करेंगे किसान, सरकार ने फिर भेजा वार्ता का प्रस्ताव

- फ़ोटो

DESK : नए कृषि कानूनों के किसानों का आंदोलन जारी है.किसान लंबे समय से अपनी मांग को लेकर सड़कों पर हैं और लागातर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ सरकार पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार इस कानून को सरकार के हित में बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान इसका विरोध कर रहे हैं. 

किसान तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. इस कंपकंपाती सर्दी में भी 25 दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं.सरकार की ओर से किसानों के नाम चिट्ठी लिखी जा रही है तो किसानों की ओर से सरकार के नाम खुला पत्र लिखा गया है. 

आज किसानों ने भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है. भूखे रहकर किसान आज प्रदर्शन करेंगे. तो वहीं इन सब के बीच सरकार ने एक बार फिर से 40 किसान संगठनों के नाम चिट्ठी लिखी है और बातचीत का न्योता दिया है.