आज भारत आएंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भारत दौरे से ठीक पहले इमरान खान ने हसीना को किया फोन

आज भारत आएंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भारत दौरे से ठीक पहले इमरान खान ने हसीना को किया फोन

PATNA : चार दिवसीय यात्रा पर आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आएंगी. शेख हसीना पांच अक्टूबर को पीएम मोदी के साथ द्विफक्षीय वार्ता करेंगे. 

बता दें कि भारत और बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत की यह पहली यात्रा है. 3 और 4 अक्टूबर को शेख हसीना विश्व आर्थिक मंच द्वारा आयोजित भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी.

खबर के मुताबिक इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दे पर द्विपक्षीय समझौतों होने की उम्मीद है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच तीस्ता समेत कई नदियों के जल बंटवारे और रोहिंग्या संकट के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी. 

वहीं शेख हसीना के भारत दौरे के ठीक पहले बुधवार को पाकिस्तान  के पीएम इमरान खान ने शेख हसीना को फोन कर उनका हालचाल जाना. खबर के मुताबिक इमरान खान ने शेख हसीना से उनके आंख के ऑपरेशन के बारे में पूछा.