आज बालाघाट और उत्तर प्रदेश में गरजेंगे पीएम मोदी, निशाने पर होगा विपक्ष

आज बालाघाट और उत्तर प्रदेश में गरजेंगे पीएम मोदी, निशाने पर होगा विपक्ष

DELHI : लोकसभा चुनाव में अपनी प्रचंड जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने अपना पूरी जोर लगा दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन अलग-अलग राज्यों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को बालाघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी वह चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकौशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे और मतदाताओं को अपनी सरकार की उलपब्धियों की जानकारी देंगी। इस दौरान विपक्षी दल और उसके नेता पीएम मोदी के निशाने पर होंगे। वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का बीजेपी ने टिकट काटकर इस बार भारती पारधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिनके समर्थन में पीएम मोदी लोगों से वोट की अपील करेंगे।


पीएम मोदी के बालाघाट आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। दोपहर ढ़ाई बजे प्रधानमंत्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मंगलवार को उत्तर प्रदेश में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मंगलवाल की सुबह 11 बजे ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।