आज आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, ऑनलाइन देख पाएंगे नतीजे

आज आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, ऑनलाइन देख पाएंगे नतीजे

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक के परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर या अन्य अधिकारियों की ओर से बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने आधिकारिक समय या डेट की ऐलान नहीं किया गया, लेकिन बिहार बोर्ड ने खुद अधिकारिक तौर पर 22 मई तक की डेडलाइन रखी थी. जिसके बाद आज रिजल्ट आने की पूरी संभावना है.

ऐसे में छात्र और उनके अभिभावकों की बेचैनी  बढ़ गई है.लगातार मोबाइल और कंप्यूटर पर छात्र रिजल्ट के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. सब कोई जानने को यह आतुर है कि बोर्ड के नतीजे कब आ रहे हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in या www.biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा, जिसे स्टूडेंट ऑनलाइन देख सकते हैं. खबर के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर के बाद कभी भी नतिजों का ऐलान किया जा सकता है.