आग उगल सकती है अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47, पुलिस ने लदमा से किया था जब्त

आग उगल सकती है अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47, पुलिस ने लदमा से किया था जब्त

PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह से जुड़ी हुई एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एफएसएल की जांच में अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47 पूरी तरह कारगर है. एफएसएल की ओर से जो जांच रिपोर्ट पटना पुलिस को सौंपी गई है. उसके मुताबिक राइफल में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है और इससे ताबड़तोड़ गोलियां दागी जा सकती हैं. यानी कि बाहुबली के घर से जब्त AK-47 आग उगल सकती है. 


एफएसएल की टीम बरामद एके 47 राइफल की जाँच कर रही थी. टीम ने जांच के क्रम में बैलिस्टिक शाखा के विशेषज्ञों की निगरानी में इससे फायरिंग भी की. AK-47 के सभी कल-पुर्जों की भी जांच की गई. एफएसएल के एक्सपर्ट ने जांच में पाया कि अनंत सिंह के घर से बरामद एके 47 आग उगलने में सक्षम है. जिसे बाहुबली के लदमा स्थित उनके पैतृक गांव से तलाशी के दौरान पुलिस ने बरामद किया था. 


बता दें कि इस मामले में अनंत सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में सरेंडर किया था. बाहुबली विधायक अभी पटना बेउर जेल में बंद हैं. आज न्यायालय में पेशी के बाद बाढ़ कोर्ट ने उनका केस पटना कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जिला जज और डीएम के आदेश पर अनंत सिंह के केस को बाढ़ कोर्ट से पटना कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है. बेउर जेल में न्यायायिक हिरासत में बंद मोकामा विधायक के केसों की सुनवाई अब पटना कोर्ट में होगी. उधर दूसरी ओर बाहुबली अनंत सिंह के चार्जशीट दायर करने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि जल्द ही पटना पुलिस चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है. पुलिस एफएसएल रिपोर्ट को सबसे ठोस साबुत मान रही है.