MADHUBANI: बड़ी खबर मधुबनी से आ रही है, जहां कबड़खाने में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई है। अगलगी की इस घटना में कई गाड़ियां और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं।
रहिका थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज के पास मधुबनी-रहिका मुख्य मार्ग की यह घटना है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं, जिससे मधुबनी-रहिका मुख्य पथ पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव