9 सब्जी बिक्रेता निकले कोरोना पॉजिटिव, गली-गली ठेला लेकर बेचते थे सब्जी

9 सब्जी बिक्रेता निकले कोरोना पॉजिटिव, गली-गली ठेला लेकर बेचते थे सब्जी

DESK:  गली-गली में सब्जी बेचने वाले 9 ठेला वाले कोरोना पॉजिटिव निकले है. जिसके बाद तो हड़कंप मच गया है. 9 ठेला चालकों के अलावे तीन दुकानदार भी कोरोना पॉजिटव निकले हैं. यह मामला राजस्थान के जयपुर का है.

इसको भी पढ़ें: पैदल चलते-चलते घिस गई हवाई चप्पलें, पैर में पानी की बोतल बांधकर चलने को मजबूर हुए मजदूर



संपर्क में आने वाले 80 क्वॉरेंटाइन

दुकानदार और ठेला चालकों के संपर्क में आने वाले 80 लोगों की अभी तक पहचान हो गई है. सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बाकी लोगों की पहचान में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी है. इनलोगों के संपर्क में आने वाले सैकड़ों लोगों की पहचान की जा रही है. 

कई इलाके में हुई जांच

जयपुर के विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती, रेलवे कॉलोनी, शास्त्री नगर, मुरलीपुरा, फिल्म कॉलोनी, चांदपोल गेट के पास, रामगंज और आदर्श नगर में 1007 रैंडम सैंपल लिए गए थे. जिसके बाद रिपोर्ट आई. इसमें शहर के 900 ठेला चालक थे. इससे पहले भी 23 सब्जी वाले और 10 दुकानदार भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. राजस्थान में 3636 कोरोना मरीज अब तक मिले हैं. अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है.