पैदल चलते-चलते घिस गई हवाई चप्पलें, पैर में पानी की बोतल बांधकर चलने को मजबूर हुए मजदूर

पैदल चलते-चलते घिस गई हवाई चप्पलें, पैर में पानी की बोतल बांधकर चलने को मजबूर हुए मजदूर

DESK: लॉकडाउन के कारण हजारों मजदूर पैदल चलने को लेकर विवश है. पैदल चलते-चलते मजदूरों के पैर के चप्पल घिस जा रहे हैं. ऐसे में बेबस मजदूर दोनों पैर में पानी की बोतल ही बांध चलने को मजदूर हैं. इस तरह का सीन हरियाणा के अंबाला में देखने को मिला है. 

पंजाब से हरियाणा पहुंचे तो पुलिस ने पीटा

पंजाब में फंसे सैकड़ों मजदूर हरियाणा के रास्ते अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वह अंबाला पहुंचे तो पुलिस उनको दौड़ा-दौड़ाकर वापस करने लगी. इस दौरान कई मजदूरों की पिटाई भी कर दी. कई मजदूरों के चप्पल इस भागदौड़ में कहा गए पता नहीं चला. गर्मी के कारण मजदूरों के पैर जल रहे थे. इसके बाद कोई उपाय नहीं सुझा तो मजदूर पानी की बोतल को पैर के नीचे रखकर कपड़े से बांध लिए और चलने लगे. 


विधायक ने की मदद

लॉकडाउन की इस दर्दनाक दास्ता के बारे में जब अंबाला विधायकों को सूचना मिली की मजदूर पैर में पानी की बोतल ही बांधकर चल रहे हैं तो उनको कई चप्पलें खरीदकर कई मजदूरों को दिया. पुलिस से बात कर हाइवे से मजदूरों को जाने की अनुमति दिलाई. जिससे सैकड़ों मजदूर अपने घर के लिए निकले. लॉकडाउन में लाख दर्द मिलने के बाद भी इन मजदूरों का हौसला कम नहीं हुआ वह अपने घर के लिए चलते रहे.