80 विदेशी पर्यटकों को लेकर कोलकाता से पटना सिटी पहुंचा गंगा विलास क्रूज, 13 जनवरी को इसी क्रूज से PM मोदी काशी से डिब्रूगढ़ जाएंगे

80 विदेशी पर्यटकों को लेकर कोलकाता से पटना सिटी पहुंचा गंगा विलास क्रूज, 13 जनवरी को इसी क्रूज से PM मोदी काशी से डिब्रूगढ़ जाएंगे

PATNA CITY: आधुनिक तकनीक से लैस गंगा विलास क्रूज आज पटना सिटी पहुंचा। 80 विदेशी पर्यटकों को लेकर 3200 किलोमीटर जलमार्ग की लंबी यात्रा कर यह कोलकाता से पटना सिटी के गायघाट स्थित बंदरगाह पहुंचा है। जो गंगा के रास्ते पटना से वाराणसी जाएगा।


गंगा विलास क्रूज में पांच सितारा होटल और रेस्टुरेंट है। जिम समेत कई अत्याधुनिक सुविधाओं से यह क्रूज लैस है। गंगा विलास क्रूज से ही 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होंगे।


गंगा विलास क्रूज 52 दिनों में असम के डिब्रूगढ़ के बोगीबील बंदरगाह पहुंचेगी और फिर बांग्लादेश जायेगी। इस क्रूज पर पर्यटकों की लंबी यात्रा होगी। वही पर्यटक के मनोरंजन के लिए क्रूज पर संगीत कार्यक्रम भी चलता रहेगा। वाइस प्रेसिडेंट सैदामनी माथुर ने इस बात की जानकारी दी।