DESK : सोने की कीमत 80 हजार तक पहुंच जाने का अनुमान बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज ने लगाया है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज के अनुसार 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत $3000 प्रति औंस तक जा सकती है.
यदि भारतीय रुपए में $3000 को बदला जाए तो यह राशि काफी बड़ी बैठती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28. 34 ग्राम वजन होता .है ऐसे में 1 ग्राम सोने की कीमत 8 हजार 75 रुपये होगी.
इस भाव से 10 ग्राम सोने की कीमत 80 हजा र से भी अधिक होगी. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46742 प्रति 10 ग्राम हो गया, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा का भाव 315 या 0.68% की तेजी के साथ 46742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.