SASARAM : जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. बदमाशों ने 8 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात रोहतास जिले के सासाराम की है. जहां दिनारा थाना इलाके के भूई- सेमरी गांव में बदमाशों ने एक बच्ची की ह्त्या कर दी है. मृतक बच्ची की उम्र महज 8 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बच्ची की मौत के बाद उसके घर में मातमी सन्नटा पसरा है.
उधर दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दिनारा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है. उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.