8 जुलाई को होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, सुबह 10:30 बजे होगा शपथ ग्रहण

8 जुलाई को होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, सुबह 10:30 बजे होगा शपथ ग्रहण

DELHI : केंद्रीय कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच इस वक्त की बड़ी और ताजा खबर दिल्ली से सामने आ रही है. 8 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय हुआ है. सुबह 10:30 बजे मोदी कैबिनेट के नए मंत्री शपथ लेंगे. हालांकि अब तक कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों के नाम साफ नहीं हो पाए हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से लगातार कई नामों की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है. 


बता दें कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कई नेताओं को नई दिल्ली बुलाया जा रहा है, जबकि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को अब राज्यपाल बना दिया गया है. ऐसे में संकेत साफ है कि इस बार कई मंत्रियों को बदला जा सकता है और बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.  


कैबिनेट विस्तार का एक बड़ा कारण ये भी है कि मोदी सरकार में इस वक्त कई मंत्री ऐसे हैं, जिनके पास एक से अधिक मंत्रालय है. पीयूष गोयल, हरदीप पुरी समेत कई मंत्रियों का नाम इसमें शामिल है. ऐसे में अगर 20 से अधिक मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार के जरिए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, तो अतिरिक्त प्रभार वाले मंत्रियों पर से बोझ भी कम होगा.