73वें गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में फहराया झंडा

73वें गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में फहराया झंडा

PATNA : देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा परिसर में झंडा तोलन किया. विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधान परिषद के सभापति और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. साथ ही साथ इस मौके पर विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा परेड की गई जिसमें राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई.


विधानसभा के कई स्टाफ और विधायक भी शामिल हुए हैं. कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. जिसके कारण कार्यक्रम में लोगों की संख्या कम थी. 


गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी संस्थानों और निजी संस्थानों में शान से तिरंगा लहराया जाएगा. इसके अलावे कई कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 


9 बजे गांधी मैदान में राज्यपाल झंडोतोलन करेंगे. गांधी मैदान पूरी तरह सज धजकर तैयार हो गया है. आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सैप, डीएपी, होमगार्ड और एनसीसी का परेड होगा.