ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : NDA में कोई नाराज़गी नहीं, शाम तक उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी भाजपा: दिलीप जायसवाल Human On Moon: चांद पर कैसी होगी जिंदगी? जानिए वहां रहने के फायदे और नुकसान Patna News: 'सोनू' निकला इमरान, पटना में हिंदू बनकर युवती से की शादी; खुलासे के बाद मचा बवाल ODI में सबसे बड़ा World Record तोड़ने की ओर अग्रसर भारत का चैंपियन, वर्तमान में इस पाकिस्तानी प्लेयर के नाम है यह कीर्तिमान Bihar Election 2025 : NDA में सीट बंटवारा के बाद कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, BJP में 80% पुराने कैंडिडेट हो सकते हैं वापस Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

72 घंटे से लापता ई-रिक्शा चालक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने अनहोनी की जतायी आशंका

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 05 Feb 2024 10:10:57 PM IST

72 घंटे से लापता ई-रिक्शा चालक का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने अनहोनी की जतायी आशंका

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतोना चौक के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी एक ई-रिक्शा को पुलिस ने बरामद किया है। मलयपुर थाने की गश्ती टीम ने बीते 3 फरवरी की रात को बरामद किया था। बताया जाता है की गश्ती में मौजूद एएसआई प्रेम कुमार ने ई-रिक्शा को लावारिस हालत में जब देखा तो अगल-बगल काफी खोजबीन की लेकिन चालक का कुछ पता नहीं चल सका तब पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर थाने लेकर पहुंची। इस संबंध में थाने में सनहा दर्ज किया गया।


 इधर सोमवार की सुबह ई-रिक्शा को ढुंढते हुए सदर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के पुत्र सुमन कुमार मलयपुर थाने पहुंचे जहां थाने में लगे ई-रिक्शा की पहचान की। बताया कि उसका भाई 20 वर्षीय अमन कुमार 3 फरवरी को दिन के 1 बजे टोटो चलाने के लिए घर से निकला था जो जमुई बाजार से मलयपुर जमुई स्टेशन तक ई-रिक्शा चलता था। 3 तारीख को देर शाम तक घर नहीं लौटने पर घर वाले सोचे कि शायद वह कहीं पैसेंजर लेकर रिजर्व में चला गया है लेकिन रविवार 4 फरवरी को भी जब वो दिन भर घर नहीं आया तो घर वालों को चिंता सताने लगी। अपने सगे-संबंधियों सहित कई जगह पर खोजबीन करने पर जब कुछ भी पता नहीं चला तो सोमवार की सुबह जानकारी हुई कि मलयपुर थाना में एक लावारिस हालत में टोटो बरामद किया गया है।


 थाने पर आने के बाद टोटो की पहचान की। इस मामले में किसी अप्रिय घटना होने की अनहोनी को लेकर लापता टोटो चालक अमन कुमार के भाई सुमन कुमार ने मलयपुर थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। बताया जाता है कि आवेदन मिलने के बाद ही मलयपुर थाना की पुलिस ने जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग के कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही हैं।फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल पा रहा है। बताया जाता है कि टोटो का शीशा भी खुला हुआ था।जो टोटो के सीट पर ही रखा था। पुलिसिया सूत्र की माने तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब कंगाल तो टोटो मलयपुर कली मंदिर के समीप टोटो 3 तारीख के 3:06 पर मंदिर के समीप टोटो दिख रहा है जिसमें टोटो चालक पैसेंजर को उतरते दिख रहा है उसके बाद पैसेंजर उतार कर टोटो घूमने के दरमियान टोटो पलट गया जिसे टोटो चालक और एक अन्य युवक ने टोटो को उठाया और टूटे हुए शीशे को सीट पर रखकर जमुई की ओर निकल गया।


इसके बाद मलयपुर पावर ग्रिड के समीर टोटो रोक कर टूटे हुए शिक्षा को टोटो में लगाने का भी प्रयास किया गया । उसी दिन पुलिस को 3 तारीख के रात 11:00 बजे  पतोना चौक पर टोटो को लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद भी किया पुलिस पूरे मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि आखिर टोटो चालक अचानक कहां गायब हो गया और टोटो चालक के साथ वह एक युवक कौन था फिलहाल परिजनों को कई प्रकार की चिंता सता रही है परिजनों ने अपने भाई के सही सलामत खोजने की  पुलिस से ग्वार लगाई है वही इस संबंध  में प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टोटो को लावारिस हालात में बरामद किया गया है।स्वजनों के दिए आवेदन के अनुसार चालक सह मालिक की खोजबीन शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी जांच की जा रही है जल्द ही टोटल चालक का पता कर लिया जाएगा।