विधायकों को सरकारी आवास दिए जाने का सिलसिला जारी, स्पीकर ने 63 अन्य को किया आवंटित

विधायकों को सरकारी आवास दिए जाने का सिलसिला जारी, स्पीकर ने 63 अन्य को किया आवंटित

PATNA : 17वीं विधानसभा के लिए चुनकर आए विधायकों को सरकारी आवास दिए जाने का सिलसिला जारी है। बजट सत्र के पहले बिहार विधानसभा के 63 ऐसे सदस्यों को आवास आवंटित किया गया है जो दूसरी बार से लेकर नौवीं बार तक निर्वाचित होकर सदन पहुंचे हैं। इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से आवास आवंटित करने का आग्रह किया था और अब 63 विधायकों को आवाज दे दिया गया है। 


इसके पहले 43 विधायकों को आवास आवंटित किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने पहले सूची में इन्हें आवास आवंटित किया था। अब राज्य सरकार के मंत्री, मुख्य सचेतक, सत्तारूढ़ दल, उप मुख्य सचेतक, सत्तारूढ़ दल, मुख्य सचेतक विरोधी दल और सचेतक को बिहार विधानसभा की सेंट्रल पुल से आवास आवंटित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि नवनिर्वाचित महिला सदस्यों को आवास आवंटन की प्रक्रिया के दौरान पहली प्राथमिकता दी जाएगी। विधान परिषद और भवन निर्माण विभाग से आवास मिलते ही नए माननीय सदस्यों को आवास दिया जाएगा। 


उधर विधानसभा सचिवालय की तरफ से पूर्व सदस्यों को आवास खाली करने के लिए रिमाइंडर भेजा गया है। जैसे ही पूर्व सदस्य आवास खाली करेंगे वैसे ही नए सदस्यों को इसे आवंटित किया जाएगा।