DESK : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. एक तरफ जहां सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई गतो वहीं दूसरी तरफ 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए. 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी. इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे.
इसके अलावा यह भी राहत की खबर है कि सोमवार को मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 15 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 26 अप्रैल को 3.19 लाख केस सामने आए थे. हालांकि पिछले 24 घंटे में 3,877 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई. इसके साथ ही एक्टिव केस में 30,412 की कमी हुई. इससे पहले 9 मार्च को एक्टिव केस में 2909 की कमी हुई थी.
बिहार की बात की जाए तो लॉकडाउन का भी काफी असर देखने को मिल रहा है. राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में एक सप्ताह में लगभग 94 हजार 600 से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिसके कारण प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 81.97% हो गया है. ख़ुशी की एक और बात ये है कि लगातार आठवें दिन भी प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरा है. हालांकि चिंता की बात है कि पिछले दिन टेस्ट की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई है.
बिहार में सोमवार को सिर्फ 10 हजार 174 मरीज मिले. बिहार सरकार के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 10.16% तक नीचे पहुंच चुका है. आपको बता दें कि पिछले महीने यही पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से भी ज्यादा था. एक दिन में टोटल एक लाख 112 लोगों की जांच की गई है. यानी कि कल से लगभग 9 हजार टेस्ट आज कम हुए हैं. ये थोड़ी चिंता की बात है. क्योंकि कोरोना पर नकेल कसने के लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग अतिआवश्यक है.