महंगाई के साइड इफेक्ट्स: खेत खोदकर 600 किलो प्याज ले उड़े चोर

महंगाई के साइड इफेक्ट्स: खेत खोदकर 600 किलो प्याज ले उड़े चोर

MANDSAUR: प्याज की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है. खुदरा बाजार में प्याज की आसमान छूती कीमत से आम लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. इस महंगाई का अब साइड इफेक्ट भी दिखने लगा है. प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण चोर अब रुपये-पैसे, सोने चांदी को छोड़कर प्याज पर ही हाथ साफ करने लगे हैं.


मध्यप्रदेश के मंदसौर से ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां चोरों ने खेत में लगे प्याज पर ही हाथ साफ कर लिया. चोरों ने एक किसान के खेत से 600 किलो प्याज की चोरी कर ली. चोरों ने रातों रात चोर प्याज की खड़ी फसल से खोदकर करीब छह क्विंटल प्याज की चोरी कर ली.


बताया जा रहा है कि जितेंद्र धनगर नाम के किसान ने अपने खेत में प्याज बोई थी. प्याज की फसल भी अच्छी हो रही थी और जितेंद्र उसे अच्छे दाम में बेचने की सोच रहा था. सुबह जितेंद्र जैसे ही अपने खेत गया उसके होश उड़ गये. चोरों ने बड़ी सफाई से खेत खोदकर 600 किलो प्याज की चोरी कर ली. किसान ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.