DESK : अब 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को BJP टिकट नहीं देगी। BJP के इस फैसले से कही खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिल रहा है। दरअसल BJP की संकलन समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। गुजरात में आयोजित इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने की । इस दौरान पार्टी से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए गए साथ ही कई ऐसे निर्णय भी लिए गए जिसे सुनते ही कार्यकर्ता हैरान रह गए।
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह लिया गया कि अब 60 साल से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को BJP टिकट नहीं देगी साथ ही जो कॉर्पोरेटर और पदाधिकारी तीन टर्म से पद पर आसीन हैं उनके सगे संबंधियों को भी टिकट से वंचित रखा जाएगा।
BJP प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने संसदीय बोर्ड में लिए गए फैसलों की घोषणा जैसे ही की कार्यकर्ता हैरान रह गए। इस फैसले पर कहीं ख़ुशी तो कहीं गम की माहौल देखने को मिला। बताया जाता है कि इस फैसले से सूरत में 40 से 50 फीसदी सिटिंग कार्पोरेटरों का पत्ता कट जाएगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सीआर पाटिल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि 55 साल से अधिक उम्र के कार्यकर्ता टिकट की मांग ना करें। जिसे लेकर पार्टी में तनाव का माहौल बन गया था और अब नई गाईडलाइन जारी करते हुए BJP ने कार्यकर्ता और नेतोओं को हैरत में डाल दिया है।