6 महीने के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण, PMCH में ऑपरेशन कर निकाला गया

6 महीने के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण, PMCH में ऑपरेशन कर निकाला गया

PATNA : पीएमसीएच के अस्पताल के सर्जरी विभाग में बुधवार को जो कुछ भी हुआ, उसे देख डॉक्टर दंग रह गए. डॉक्टरों ने 6 महीने के बच्चे के पेट से ऑपरेशन के दौरान भ्रूण निकाला. यह घटना पटना पीएमसीएच में डॉक्टरों और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना ने कर किसी को हैरान कर दिया है. फिलहाल बच्चे की स्थिति ठीक बताई जा रही है. 


बक्सर जिले के रहने वाले इरफान के पेट से डॉक्टरों द्वारा सफल ऑपरेशन कर भ्रूण को निकाला गया है. तबियत ख़राब होने की शिकायत के बाद दो दिनों से इरफ़ान को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया  गया था. शिशु वार्ड के डॉ. अमरेंद्र के नेतृत्व में ऑपरेशन कर बच्चे के पेट से भ्रूण को निकाला गया है. डॉ. अमरेंद्र बताया कि एक लाख बच्चे में दो-तीन में ही इस तरह की स्थिति देखने को मिलती है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. 


पीएमसीएच के डॉक्टरों के मुताबिक  चिकित्सा जगत में इसे फीटस इन फिटू के नाम से जाना जाता है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के पेट पर गोले का निशान बना था. भ्रूण का वजन तकरीबन 500 ग्राम है.