BEGUSARAI: 6 दिनों लापता युवक की बरामदगी नहीं होने से गुस्साएं लोगों ने बलिया थाना का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रविंद्र मोहन प्रसाद ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और यातायात बहाल हो सका।
बताया जाता है कि बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर के रहने वाले राजेश यादव बीते 4 फरवरी से लापता हैं। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन राजेश यादव का पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की लेकिन ना तो लापता राजेश का पता चल सका और ना ही आरोपी की ही गिरफ्तारी संभव हो पाई। इस बात से गुस्साएं लोगों ने पुलिस के खिलाफ बलिया थाना के पास जमकर हंगामा मचाया।
परिजनों की माने तो लापता राजेश यादव पेशे से ड्राइवर है। मोबाइल पर कॉल आने के बाद वह घर से निकला था लेकिन आज तक नहीं लौट पाया। इसकी सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि यदि सही ढंग से कार्रवाई की जाती तो अब तक राजेश को बरामद कर लिया जाता। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।