बिहार के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 26 Jun 2019 02:30:41 PM IST

बिहार के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

- फ़ोटो

DESK : बिहार के कई जिलों में बारिश के दौरान गिरने वाले ठनका ने कहर बरपाया है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय जिले से जहां बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. सूबे के अलग-अलग जिलों में अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में आने से कुछ लोग घायल भी हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है. ताजा मामला बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना इलाके के बहरामपुर गांव की है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से मासूम की जान चली गई है. घटना के बाद से घर में चीत्कार मची हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची किसी काम के लिए घर से बाहर गई हुई थी तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि सूबे के अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से अबतक तीन महिला, एक युवक और दो बच्ची की मौत हो गई है. शिवहर और पूर्णिया में ठनका कहर बनकर टूटा है.