1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Dec 2020 10:10:21 AM IST
- फ़ोटो
DESK : 55 साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच फिर से रेल मार्ग खोला जाएगा. इसकी पुष्टि करते हुए नॉर्थईस्टफ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि 17 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना उद्घाटन करेंगी.
बता दें कि हल्दीबाड़ी से उत्तरी बांग्लादेश के चिल्हाटी तक रेल लाइन1965 में रेल संपर्क टूटने के बाद खराब हो गई थी. एनएफआर के पीआरओ सुभान चंदा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना 17 दिसंबर को हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे.
सुभान चंदा ने कहा कि चिरहटी से हल्दीबाड़ी तक एक मालगाड़ी चलेगी, जो कि एनआरएफ के कटिहार डिवीजन के अधीन है. कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि रेल मंत्रालय ने मंगलवार को रेल मार्ग को फिर से खोलने के निर्णय की सूचना अधिकारियों को दी.