DESK : 55 साल बाद भारत और बांग्लादेश के बीच चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक की शुरूआत की गई. कोरोना काल में वर्चुअल तरीके से डिजिटल शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भाग लिया, दोनों देश के बीच कई एमओयू भी साइन किए गए.
इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. शिखर सम्मेलन की शुरुआत में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश लंबे समय से वर्चुअल तरीके से एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं. विजय दिवस के बाद हमारी मुलाकात काफी अहम है.
पीएम शेख हसीना ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों देश विजय दिवस मना रहे हैं. कोरोना काल में दोनों देश और करीब आए हैं, दोनों देशों के लोगों के बीच में भी आपसी संबंध मजबूत हुआ है. दोनों देशों ने इस साल में कई कनेक्टविटी के नए काम शुरू किए हैं .