मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट मामले में बड़ा खुलासा, पटना से जुड़ रहा कनेक्शन, मास्टरमाइंड विकास की तस्वीर जारी

मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट मामले में बड़ा खुलासा, पटना से जुड़ रहा कनेक्शन, मास्टरमाइंड विकास की तस्वीर जारी

PATNA:हाजीपुर मुथुट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. करीब 9 महीने पहले मुजफ्फरपुर मुथूट फाइनेंस से 33 किलो सोना लूटने वाले गैंग ने ही हाजीपुर में भी सोना लूटा. पुलिस के मुताबिक विकास झा गैंग ने ही इन दोनों बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. तिरहुत के आईजी गणेश कुमार ने मास्टरमाइंड विकास झा समेत 7 अपराधियों की तस्वीर जारी की है.


मास्टरमाइंड विकास झा समस्तीपुर के सादपुर पहरा का रहने वाला है. वहीं पुलिस की लिस्ट में लालगंज का रहना वाला विरेंद्र शर्मा और वैशाली का रहना वाला एक नाबालिग भी शामिल है. वहीं चार लुटेरों के नाम का पुलिस खुलास नहीं कर सकी है. पुलिस ने हाजीपुर सोना लूट मामले में जिन 3 अपराधियों की तस्वीर जारी की है, उनमें से दो अपराधी मुजफ्फरपुर सोना लूट मामले में भी शामिल हैं. 


इन दोनों लूट की घटनाओं के मास्टरमाइंड विकास की तलाश पुलिस को बेगूसराय में 12 दिन पहले 3 कारोबारियों से पौने चार करोड़ लूट मामले में भी है. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि हाजीपुर मुथूट फाइनेंस से सोना लूटने की साजिश की प्लानिंग एक महीने से रची जा रही थी. वहीं सोना लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों का कनेक्शन पटना से भी जुड़ रहा है. पुलिस ने इस मामले में हाजीपुर, पटना सिटी, कुम्हरार और इसके आसपास के इलाकों में छापेमारी भी की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.