DESK: देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। बेरोजगारी का आलम यह है कि सफाई कर्मचारियों की संविदा पर होने वाली बहाली के लिए कुल 46 हजार पोस्ट ग्रेजुएट्स और ग्रेजुएट्स ने फॉर्म भरा है। वही एक लाख 20 हजार इंटर पास अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग पढ़ लिखकर भी सफाई का काम करने के लिए तैयार हैं। देश के युवा कोई भी नौकरी करने को तैयार हैं। चाहे वो सफाई का काम ही क्यों ना हो।
हम बात हरियाणा की कर रहे हैं जहां हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने 5,000 सफाई कर्मियों की बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर निकाली थी। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। संविदा पर होने वाले सफाई कर्मी के पोस्ट के लिए भारी तादाद में ज्यादा पढ़े लिखे युवाओं ने आवेदन किया है। इस पोस्ट के लिए 46 हजार पोस्ट ग्रेजुएट्स और ग्रेजुएट्स ने फार्म भरा है।
6000 पोस्ट ग्रेजुएट्स और 40 हजार ग्रेजुएट्स ने इस पद के लिए आवेदन किया है जबकि इंटर पास 1 लाख 20 हजार युवाओं ने भी फॉर्म भरा है जो चौकाने वाला आंकड़ा है। जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सफाई कर्मियों को शहर का कूड़ा-कचरा साफ करना होगा।
बता दें कि सफाई कर्मियों की बहाली के लिए ONLINE आवेदन मांगे गये थे। 6 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक फॉर्म भरा गया था। उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 42 साल के बीच रखी गयी थी। शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा पास थी। लेकिन हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है।
हरियाणा में बेरोजगारी ऐसी है कि आठवीं कक्षा की जगह उच्च शिक्षा हासिल कर चुके उम्मीदवारों ने ज्यादातर फार्म भरा है। देश में बेरोजगारी दर की यदि बात करें तो दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर हरियाणा में 37.4 प्रतिशत थी। उसके बाद राजस्थान में 28.5 प्रतिशत, दिल्ली में 20.8 प्रतिशत, बिहार में 19.1 प्रतिशत और झारखंड में 18 प्रतिशत थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सी. अम्बेडकर) ने यह आंकड़ा जारी किया है।