PATNA:- शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 शराब माफिया को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 50 लाख कैश बरामद किया गया वही एक देसी राइफल, दो पिस्टल और कई कारतूस भी जब्त किया गया है। एसएसपी जयंत कांत को यह गुप्त सूचना मिली थी कि होली की तैयारी को लेकर शराब कारोबारी जुटने वाले है। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।
सिटी एसपी राजेश कुमार, सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर एसटीएफ, एलटीएफ और स्थानी पुलिस के मदद से कर्जा और सरैया थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से 4 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि शराब माफिया द्वारा होली में शराब की बड़ी खेप मंगाए जाने की तैयारी की जा रही थी जिसकी सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई की गई। गिरफ्तार शराब कारोबारियों में राहुल कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, अभ्यानंद शर्मा और आलोक रंजन शामिल है। गिरफ्त में आए शराब कारोबारियों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।