मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Nov 2024 02:48:37 PM IST

मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

- फ़ोटो

DESK: छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सर्च अभियान के दौरान हुए मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया है। वही कई नक्सली घायल हो गये हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है। 


इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


बताया जाता है कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्‍सलियों के होने की सूचना सुरक्षाकर्मियों को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार सुबह 8 बजे सर्च अभियान चलाया। तभी नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई।