48 घंटे के अलर्ट पर पटना समेत 18 जिले, भारी बारिश की चेतावनी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Jun 2020 08:29:09 AM IST

48 घंटे के अलर्ट पर पटना समेत 18 जिले, भारी बारिश की चेतावनी

- फ़ोटो

PATNA : पूरे बिहार में मानसून एक्टिव हो गया है और झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं. इन जिलों को  48 घंटें तक अलर्ट पर रखा गया है. 

पटना समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही भारी नमी की वजह से भी कई जिलों में भारी बारिश और बज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

गंगा के तटीय इलाके से लेकर हिमालय के तराई वाले इलाके तक अभी भारी बारिश हो रही है. वहीं बिहार से एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए पंजाब एवं हरियाणा तक जा रहा है. वहीं दूसरा ट्रफ लाइन बिहार से विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ तक जा रहा है. इससे पूरे राज्य में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे से लेकर शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे तक पटना में 39.2 एमएम बारिश हुई.