पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DARBHANGA : दरभंगा जिले के तिलकेश्वर ओपी के लोगों ने सरकार के उदासीन रवैये को देखकर खुद ही थाने के लिए 10 कमरों का मकान बनवा लिया है. इस मकान में किचन, हाजत के अलावा हर पदाधिकारी के लिए एक-एक कमरा है. बता दें कि पिछले 46 सालों से सरकार तिलकेश्वर ओपी के लिए एक भवन का निर्माण नहीं करवा सकी है. लेकिन गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से महज सात महीने में ही 10 कमरों के भवन का निर्माण करवा दिया है साथ ही सरकार के मुंह पर तमाचा भी जड़ दिया है.
इस भवन के निर्माण में करीब 16 लाख रुपये खर्च किये गए हैं. इस भवन का उद्धाटन प्रखंड प्रमुख बिजल पासवान ने फीता काट कर किया. तिलकेश्वर ओपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हाजत नहीं रहने से कैदी को कुशेश्वरस्थान थाना में जाकर रखना पड़ता था. रात होने पर कैदी को हथकड़ी लगाकर सिपाही पकड़े रहता था. आवागमन नहीं रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने बताया कि खपरैलनुमा मकान जर्जर होने पर एसआई बालेन्दु मिश्रा से कैदी हाजत बनाने की बात हुई. लेकिन राय विचार होने पर ग्रामीणों ने भवन बनाने में सहयोग की बात कही. भवन बनाने के लिए चंदा एकत्रित किया गया.
बता दें कि बिहार सरकार ने वर्ष 1974 में तिलकेश्वर ओपी की स्थापना की थी. दियारा का यह क्षेत्र जिले के सबसे सुदूरवर्ती होने के साथ साथ खगड़िया, सहरसा व समस्तीपुर का सीमावर्ती क्षेत्र है. इस ओपी के अंतर्गत 46 गांव हैं. तिलकेश्वर ओपी कुशेश्वरस्थान थाना से 22 किलोमीटर दूर है. कुशेश्वरस्थान से तिलकेश्वर जाने के लिए फिलहाल अभी कोई सड़क नहीं है. एक सड़क का निर्माण चल रहा है. बाढ़ के समय में तीन से चार माह लोगों को आवागमन के लिए नाव का ही सहारा है.