1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Dec 2019 08:48:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK : प्रेम-प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे 45 साल के एक आशिक की पिटाई का यह मामला सामने आया है. हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 4, 2019
हाथ-पैर बांधकर घरवालों ने पीटा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भरतपुर थाना के कैथवाड़ा गांव की घटना pic.twitter.com/D1PWIcIkYv
वारदात राजस्थान के भरतपुर थाना इलाके की है. जहां कैथवाड़ा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक शख्स की उसके घर वालों ने पिटाई कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मनचले आशिक की उम्र 45 साल बताई जा रही है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह शख्स एक मकान में घुस गया था जिसे गांववालों ने पकड़ लिया और फिर उसकी हाथ पैर बांधकर पिटाई की.
पुलिस अफसर नेआगे बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. अभी तक किसी भी पक्ष कि ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पीड़ित शख्स उत्तर प्रदेश के साचौली गांव के रहने वाले उमरदीन के रूप में की गई है. पीड़ित अधेड़ व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.