गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन PK ने संजय जायसवाल पर बोला हमला, कहा..अगर जन सुराज में अपराधी हैं, तो आपकी डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है? Bihar News: बिहार के इन 6 हवाई अड्डा के विकास को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ किया करार Bihar News: बिहार के इन 6 हवाई अड्डा के विकास को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ किया करार Patna News: पटना को एक महीने में मिली तीन बड़ी सौगात, राघोपुर पुल, मीठापुर-महुली फोरलेन और डबल डेकर फ्लाईओवर से खुलेंगे विकास के द्वार Patna News: पटना को एक महीने में मिली तीन बड़ी सौगात, राघोपुर पुल, मीठापुर-महुली फोरलेन और डबल डेकर फ्लाईओवर से खुलेंगे विकास के द्वार Bihar News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, दो अन्य बुरी तरह से घायल Bihar News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, दो अन्य बुरी तरह से घायल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Aug 2024 08:39:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद चुने गये राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अपने संसदीय क्षेत्र में ही डर लग रहा है. मजेदार बात ये है कि पप्पू यादव कुल 41 मुकदमों के आऱोपी हैं, जिनमें उन पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं. पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपने लिए सुरक्षा बलों के एस्कार्ट के साथ साथ जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगी है. वे अपने जान के खतरे के सूबत के तौर पर एक वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें तेजस्वी यादव के समर्थक उन्हें ललकार रहे हैं.
पप्पू को भारी खतरा
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी जान माल को भारी खतरा है. पप्पू यादव वे अमित शाह से गुहार लगायी है कि उन्हें पहले वाई थ्रेट सुरक्षा हासिल थी लेकिन अब उसे वाई श्रेणी कर कर दिया गया है. लेकिन बिहार सरकार वाई श्रेणी की सुरक्षा नहीं दे रही है. पप्पू यादव ने अमित शाह को भेजे गये पत्र में लिखा है
“मैं अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हूं. अब जब मैं 18वीं लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं, तब से मेरी और मेरे परिवार के जान-माल को भारी खतरा हो गया है. मुझे एस्कार्ट भी नहीं दिया जाता. मात्र अंगरक्षक के सहारे चलता हूं. जबकि, मुझे दूरभाष के साथ फेसबुक पर लाइव आकर धमकी दिया गया, जिसका वीडियो मौजूद है.”
तेजस्वी यादव से खतरा!
दरअसल पप्पू यादव जिस वीडियो का हवाला देकर सुरक्षा मांग रहे हैं, वह 2024 लोकसभा चुनाव के समय का है. पूर्णिया में चुनाव प्रचार करने गये तेजस्वी यादव के काफिले में मौजूद समर्थकों की पप्पू यादव के समर्थकों से झड़प हुई थी. उसके बाद तीन-चार राजद समर्थकों ने फेसबुक पर लाइव आकर पप्पू यादव को ललकारा था. पप्पू यादव उसी वीडियो का हवाला देकर जान पर खतरे की बात कह रहे हैं.
मेरे जीवन की रक्षा के लिए जेड सुरक्षा दीजिये
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री को दिये पत्र में कहा है कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाये, जिससे कि जान-माल की हिफाजत हो सके. पप्पू यादव ने कहा है कि मामला उनके जीवन की सुरक्षा का है. इसलिए अमित शाह इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें. वैसे पप्पू ये भी कह रहे हैं कि वे बिहार के अपराधियों, शराब माफियाओं और नक्सलियों का लगातार विरोध करते आये हैं. इसलिए माफियाओं के निशाने पर हैं. उन्हें भारत से ही नहीं बल्कि नेपाल से भी धमकी मिल रही है.