40 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Sep 2019 12:02:01 PM IST

40 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

- फ़ोटो

DELHI: दिल्‍ली पुलिस ने 40 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 किलो हेरोइन के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.


इन बदमाशों के पास से जब्‍त की गई 10 किलो हेरोइन की बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक गाड़ी भी जब्त की है, जिसमें हेरोइन छिपाई गयी थी.


गिरफ्तार बदमाशों के नाम रियाज खान, शकील, और शुभंकर हल्‍धर हैं. इनमें से रियाज और शकील मणीपुर और शुभंकर कोलकाता का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस की टीम ने इन बदमाशों को शालीमारबाग से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.