ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

4 साल की बेटी को मां ने चौथे तल्ले से फेंका, घटनास्थल पर हुई मौत, अपने करियर को लेकर परेशान थी महिला

1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Aug 2022 06:53:06 PM IST

4 साल की बेटी को मां ने चौथे तल्ले से फेंका, घटनास्थल पर हुई मौत, अपने करियर को लेकर परेशान थी महिला

- फ़ोटो

DESK: दिल को झकझोर देने वाली घटना बेंगलुरु में सामने आयी है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टूकड़े को अपने ही हाथों से मार डाला। 4 साल की मूक-बधिर बेटी को चौथी मंजिल की बालकनी से फेंक दिया और खुद भी कूदने की कोशिश करने लगी जिसे देख लोग उसकी तरफ बढ़े और उसे ऐसा करने से रोका। लोगों ने उसकी जान तो बचा लिया लेकिन मासूम बच्ची की जान नहीं बच सकी। चौथे तल्ले से फेंके जाने से बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 


मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मां ने इससे पहले अपनी बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था। जब पति को इसकी जानकारी हुई तो वे बच्ची की काफी खोजबीन की और तब स्टेशन से ही बच्ची को बरामद किया गया था।   पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की छानबीन की जा रही है। 


आरोपी महिला की पहचान सुषमा भारद्वाज के रूप में हुई है जो पेशे से डेंटिंस्ट है जबकि उसके पति किरण बालकृष्ण सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मृत बच्ची की पहचान दृति बालकृष्णन के रूप में हुई है। बच्ची मानसिक तौर से अस्वस्थ थी। उसे बोलने और सुनने में परेशानी थी। जिसके कारण उसकी मां परेशान रहा करती थी।


वह हमेशा यह सोचती थी कि बच्ची के कारण उसका कैरियर चौपट हो रहा है। वह अपने जीवन में कुछ भी बेहतर नहीं कर पा रही है। यह सब सोचते हुए उसने बेटी को मार डालने का मन बनाया और एक दिन घटना को अंजाम दे दिया। यह पूरा मामला सेंट्रल बेंगलुरु के संपनगिरामा नगर में अद्वैत आश्रय अपार्टमेंट की है। 


घटना की पूरी तस्वीर अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे महिला अपनी बच्ची को पहले गोद में उठाती है फिर उसे बालकनी से नीचे फेंक देती है। बच्ची को फेंकने के बाद वह खुद चिखने चिल्लाने लगती है यही नहीं लोगों को देख वह खुद भी बालकनी से कूदने लगती है। हालांकि लोगों ने उसे आत्महत्या करने से रोक लिया।