4 साल के बच्चे का बाप कर रहा था दूसरी शादी, पहली बीवी ने हवालात पहुंचाया

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jun 2022 03:13:54 PM IST

4 साल के बच्चे का बाप कर रहा था दूसरी शादी, पहली बीवी ने हवालात पहुंचाया

- फ़ोटो

PATNA: पटना के बिहटा थाना स्थित बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक शादी समारोह के मंडप में दूल्हा सिंदूर देने के लिए आगे बढ़ा। फिर जो कुछ हुआ उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 


दरअसल मंदिर में शादी समारोह था सब कुछ ठीक ठाक से चल रहा था। मंदिर में बैंड बाजा भी बज रहा था लोगों भांगड़ा पर डांस कर रहे थे। वही दूसरी ओर जयमाला के बाद सिंदूर दान का कार्यक्रम मंडल में चल रहा था। दूल्हा सिंदूर लेकर जैसे ही दूल्हन की मांग में डालने के लिए आगे बढ़ा वहां एक महिला अपने 4 साल के बच्चे को लेकर पहुंचती है उसके बाद मंडल में सन्नाटा पसर जाता है। जब महिला कहती है कि वह दूल्हे की बीवी है और इस बच्चे का वह बाप है। 


दूल्हे को महिला ने धोखेबाज तक कह दिया इतना सुनते ही वहां मौजूद लड़की वाले भी हैरान रह गये। लोगों को लगा की महिला गलत आरोप लगा रही है। जैसे ही लोग उसे मंडप से भगाने के लिए आगे बढ़े पुलिस मौके पर पहुंच गयी जिसके बाद सभी जहां थे वही खड़े रह गये। पुलिस आगे बढ़ी जिसके बाद दूल्हे को गिरफ्तार किया गया। दूल्हा कहता रहा कि शादी होने दीजिए उसके बाद ले चलिएगा लेकिन पुलिस ने उसकी बात एक ना मानी और उसे थाने ले गये। 


पहली पत्नी और बच्चे के होते यह शख्स दूसरी शादी रचाने के लिए चला था लेकिन इसके मंसूबे पर पहली पत्नी ने पानी फेर दिया। गौरतलब है कि भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तपा गांव के मुकेश कुमार की पहली शादी भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव की आशा के साथ करीब पांच साल पहले हुआ था। अपनी पहली पत्नी को छोड़ वह दूसरी शादी करने के लिए बिहटा आया हुआ था जहां बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में शादी का कार्यक्रम भी चल रहा है। 


पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव के रहने वाले उमेश दास की बेटी गुड़िया के साथ वह दूसरी शादी करने के लिए मुकेश बिहटा पहुंचा हुआ था। तभी पहली पत्नी आशा कुमारी अपने 4 साल के बेटे के साथ मंदिर में पहुंच गयी और शादी रुकवाने की मांग करने लगी। जब शादी रोके जाने से वर-वधू पक्ष मना करने लगे तब मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को ही हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।